मैं फ्लॉप पर फ्लॉप दे रहा हूं, आप गदर...जब Ameesha Patel के सामने छलका ऋतिक का दर्द
Ameesha Patel Hrithik Roshan in Kaho Na Pyar Hai: कहो न प्यार है (Kaho Na Pyar Hai) अमीषा की पहली फिल्म थी जो कि ब्लॉकबस्टर रही. इसके बाद अमीषा की दूसरी फिल्म गदर ने भी बॉक्सऑफिस पर झंडे गाड़ दिए.
Trending Photos
)
Ameesha Patel Hrithik Roshan Movies: अमीषा पटेल (Ameesha Patel) उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से सफलता पाई. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर कहो न प्यार है (Kaho Na Pyar Hai) उनकी पहली फिल्म थी जो कि ब्लॉकबस्टर रही. इसके बाद अमीषा की दूसरी फिल्म गदर ने भी बॉक्सऑफिस पर झंडे गाड़ दिए और फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड बना दिए. दूसरी तरफ ऋतिक की बात करें तो उनकी पहली फिल्म तो सुपरहिट रही लेकिन इसके बाद उनकी फिल्में लगातार पिटने लगीं. ऋतिक को वन फिल्म वंडर कहा जाने लगा और उनके स्टारडम पर सवाल उठने लगे. कहो न प्यार है की रिलीज पर जिस ऑडियंस ने उन्हें सिर आंखों पर बिठाया था वो उन्हें नकारने लगी और उनकी फिल्में खूब पिटी जिससे ऋतिक का मनोबल भी टूटने लगा.
ऋतिक 'कहो न प्यार है' के बाद पावरफुल थे लेकिन...
अमीषा पटेल ने इस दौरान ऋतिक की मनोदशा के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, हम अक्सर जब भी मिलते तो बातें करते थे कि एक शुक्रवार तो ऋतिक देश के प्रधानमंत्री के बाद सबसे पावरफुल इंसान बन गए थे और अगले शुक्रवार, लोग उनकी फिल्में देखना तक नहीं चाहते थे. इस दुनिया में कैसे लोग हैं? लेकिन मुझे लगता है कि ऋतिक ग्रीक गॉड हैं, वो हमेशा सुपरस्टार रहेंगे. अच्छा टैलेंट दबाया नहीं जा सकता है.
ऋतिक बोले-अमीषा आपने तो गदर दे दी मगर मैं...
ऋतिक बहुत डिस्टर्ब रहते थे और एक बार उन्होंने मुझसे कहा था, अमीषा आपने तो दूसरी फिल्म गदर दे दी...मैं इधर फ्लॉप दे रहा हूं आप गदर दे रहे हो. अमीषा ने फिर उन्हें धैर्य रखने की सलाह दी थी और कहा था कि समय बदलते देर नहीं लगती है. अमीषा ने ये भी कहा कि उन्हें ऋतिक को ऐसे मायूस देखकर बुरा लगता था. फिर कहो न प्यार है की रिलीज के तीन साल बाद जब मैंने राकेश रोशन अंकल से कोई मिल गया की अनाउंसमेंट सुनी तो मैं समझ गई कि अब ऋतिक धमाकेदार वापसी कर लेंगे.