जब बड़े फिल्ममेकर ने दे दी सलाह-तुम्हें रिटायर हो जाना चाहिए, सुनकर चौंक गईं Ameesha Patel
Ameesha Patel Debut: अमीषा ने फिल्म कहो न प्यार (Kaho Na Pyar Hai) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के अपोजिट नजर आई थीं.
Trending Photos
)
Ameesha Patel In Gadar 2: अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की सक्सेस का जश्न मना रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अमीषा ने खुलासा किया है कि फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने उन्हें एक बार रिटायर होने की सलाह दे डाली थी. उन्होंने ये सलाह क्यों दी थी. इसके बारे में बताते हुए अमीषा ने कहा, 2001 में गदर देखने के बाद संजय लीला भंसाली ने मुझे एक लैटर लिखा और उसमें मेरे काम की तारीफ की.
इसके बाद जब मैं उनसे मिली तो उन्होंने मुझसे कहा, अमीषा, तुम्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए. मैंने पूछा क्यों? तो वो बोले-क्योंकि तुमने अपनी दो फिल्मों से ही इतनी सक्सेस पा ली है कि लोग अपने पूरे करियर में नहीं पा पाते हैं. लाइफ में एक बार ही मुग़ल-ए-आजम, मदर इंडिया, पाकीजा और शोले जैसी फिल्में बनती हैं. आपको तो अपनी सेकंड सक्सेस भी मिल गई तो अब आगे क्या? उनकी ये बात मुझे तब समझ नहीं आई थी क्योंकि उस वक्त मैं फिल्म वर्ल्ड में नई थी. अमीषा ने आगे कहा कि भंसाली जी ये वार्निंग मेरे लिए सच साबित हो गई. गदर ने स्टेंडर्ड इतना हाई कर दिया कि उसके बाद मेरी सुपरहिट फिल्में चाहे वो हमराज, भूल भुलैया या हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड क्यों न हो, उन सबका कंपेरिजन गदर से होता था.
बता दें कि अमीषा ने फिल्म कहो न प्यार (Kaho Na Pyar Hai) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अमीषा-ऋतिक के करियर को टॉप पर पहुंच दिया था. उसके बाद अमीषा सनी देओल के अपोजिट फिल्म गदर में नजर आई जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद भी अमीषा ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन फिर उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जिसकी उम्मीद थी.