Pushpa 2 Shooting: पुष्पा 2 पर आया बड़ा अपडेट, रुक गई शूटिंग, ये है नई रिलीज डेट
Pushpa 2 Update: खबरें आ रही हैं कि पुष्पा 2 के निर्देशक फिल्म के अब तक शूट हुए हिस्से से संतुष्ट नहीं हैं. ऐसे में वह नए सिरे से शूटिंग करना चाह रहे हैं. इसके लिए उन्होंने थोड़ा अतिरिक्त समय लिया है. नतीजा यह कि पुष्पा का सीक्वल 2023 में सिनेमाघरों में नहीं आएगा. फैन्स का इंतजार लंबा हो सकता है.
Trending Photos
)
Allu Arjun: दिसंबर 2021 में जब अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा पूरे देश में रिलीज की गई थी तो किसी को अंदाजा नहीं था कि यह कितना बड़ा धमाल मचाने वाली है. मूल तेलुगु में बनी फिल्म ने साउथ में तो कमाल किया ही, लेकिन हिंदी के दर्शकों को भी सिनेमा हॉल तक खींचने में कामयाब रही. फिल्म प्रेमियों ने इसे खूब प्यार दिया और इसने हिंदी में 100 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया. इस भारी भरकम सफलता के बाद निर्माताओं ने फिल्म का सीक्वल की योजना बनाई. लेकिन अब फैन्स के लिए एक निराश करने वाली खबर आ रही है. पुष्पा 2 की गिनती उन फिल्मों में है, जिनका सबसे ज्यादा इंतजार हो रहा है. लेकिन ताजा चर्चाओं की मानें तो फैंस को उम्मीद से ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है. खबर है कि फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है.