TET 2022 Result Out: टीईटी 2022 का रिजल्ट जारी, ये रहा मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक
Advertisement

TET 2022 Result Out: टीईटी 2022 का रिजल्ट जारी, ये रहा मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक

UTET 2022 का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ukutet.com या ubse.uk.gov.in पर जाना होगा. 

TET 2022 Result Out: टीईटी 2022 का रिजल्ट जारी, ये रहा मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक

Uttarakhand Board of School Education (UBSE) : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) ने यूटीईटी I और II रजिल्ट 2022 की घोषणा कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ukutet.com और ubse.uk.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. UBSE ने रिजल्ट के साथ UTET I और II 2022 की फाइनल आंसर की भी जारी की है. यूटीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड, या रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना जरूरी है. 

How to Check UTET 2022 Result

  • UTET 2022 का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ukutet.com या ubse.uk.gov.in पर जाना होगा. 

  • इसके बाद आपको जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट कर देना है. 

  • अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

UTET पेपर 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि पेपर 2 दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया गया था. कक्षा 1 से 5 तक के लिए पेपर 1 और कक्षा 6 से 8 तक के लिए पेपर 2 आयोजित किया गया था. पेपर 1 में, 150 नंबर के लिए कुल 150 सवाल थे, जो पांच सेक्शन में थे. इसी तरह, पेपर 2 में भी 150 नंबर के 150 सवाल थे, इसे चार सेक्शन में बांटा गया था.

जनरल कैटेगरी के लिए पासिंग मार्क्स 60 फीसदी हैं, यह अन्य पिछड़ा वर्ग, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों और पूर्व सैनिकों के लिए 50 फीसदी है. एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स 40 फीसदी है. उम्मीदवार ध्यान दें कि प्राप्त आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है और आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर रिजल्ट घोषित किया गया है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news