Advertisement
photoDetails1hindi

Weird Degree Courses: क्या इनकी भी होती है पढ़ाई? ये रहे दुनिया के 7 अजब-गजब कोर्स

7 Degree Courses: पढ़ाई की जब बात आती है तो हम करियर ऑप्शन के तौर पर वही चुनते हैं जिसमें हम बेस्ट कर सकते हैं. क्योंकि अगर ऐसा कुछ चुन लिया कि जिसे हम कर न पाएं तो आगे चलकर दिक्कत हो सकती है और ज्यादा दिक्कत होने पर करियर का दूसरा ऑप्शन भी तलाशन पड़ सकता है. तो आज हम आपको यहां कुछ ऐसे करियर ऑप्शन बता रहे हैं जिनमें आपका इंट्रस्ट हो सकता है और आपके लिए बढ़िया करियर ऑप्शन हो सकता है.

1/7

वॉशिंगटन स्‍टेट यूनिवर्सिटी में इस पर सर्टिफिकेट प्रोग्राम कराया जाता है. परफेक्ट वाइन बनाने के तरीकों और उनके संरक्षण की पढ़ाई होती है.

2/7

अमेरिका में स्थित पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर साइंस के तहत यह डिग्री कोर्स कराया जाता है. इसमें घास कैसे उगाई जाती है, उसकी देखभाल आदि पढ़ाया जाता है.

3/7

यह कोर्स कैलिफॉर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में कराया जाता है जिसमें थीम पार्क किस तरह से बनाए जाएं और कैसे यहां का संचालन आदि सिखाया जाता है.

4/7

ब्रिटेन के कॉर्नवल कॉलेज में दो साल का कोर्स कराया जाता है. इसका नाम है Surf Science and Technology FdSc. यह फुलटाइम कोर्स है. इसमें सर्फिंग के बारे में पढ़ाया जाता है.

5/7

अमेरिका की कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी में पपेट आर्ट्स प्रोग्राम तीन लेवल- BFA (बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स), MA (मास्टर ऑफ आर्ट्स) और MFA (मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स) में डिग्री कोर्स कराता है.

6/7

ब्रिटेन की बाथ स्पा यूनिवर्सिटी में कंटेंपरेरी सर्कस एंड फिजिकल थियेटर नाम से बीए ऑनर्स डिग्री कोर्स उपलब्‍ध है.

7/7

ब्रिटेनी की डर्बी यूनिवर्सिटी में ये कोर्स कराया जाता है. स्पा क्या होता है, इसमें कैसे काम किया जाता है, इसकी पढ़ाई कराई जाती है. डाइट और एक्सरसाइज भी इस कोर्स का हिस्‍सा हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़