GK Quiz On Ramayana: यह जीके के कुछ दिलचस्प प्रश्न-उत्तर रामायण और भगवान राम से जुड़े हुए हैं. अगर आपने बचपन में रामायण पढ़ी है तो यह प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में आपके लिए मददगार साबित होंगे.
Trending Photos
GK Quiz On Ramayana: पवित्र ग्रंथ रामायण में बताया गया है कि कैसे आप मर्यादा में रहकर भी बुराई का सर्वनाश कर सकते हैं. सनातन धर्म में पवित्र ग्रंथ रामायण का एक विशेष स्थान है. इसका सबसे पुराना संस्करण संस्कृत भाषा में है, जिसे रचनाकार महर्षि वाल्मीकि हैं. एक समय ऐसा था जब भारतीय हिंदू परिवारों में घर के बड़े बुजुर्ग रोज बच्चों को रामायण का पाठ करके सुनाते थे, ताकि आगे चलकर उन्हें एक बेहतर इंसान बनने के गुण विकसित हो सके.
रामायण के जरिए यह बताया गया है कि बुराई चाहे कितनी ही ज्ञानवान और बलवान हो, लेकिन फिर भी वह अच्छाई के आगे अंततः उसे हारना ही पड़ता होता है. यहां हम आपके लिए रामायण पर एक प्रश्नोत्तरी लेकर आए हैं, इसे हल करके आप अपना सामान्य ज्ञान बढ़ा सकते हैं.
सवाल- हनुमान ने अशोक वाटिका में सीता को किस वृक्ष के नीचे बैठा देखा?
(A) वट
(B) शिंशपा
(C) अशोक
(D) पीपल
जवाब- (B) शिंशपा
सवाल- लक्ष्मण को नागपाश से मुक्त किसने किया था ?
(A) जटायु
(B) सम्पाती
(C) गरुड़
(D) जामवन्त
जवाब- (C) गरुड़
सवाल- देवी अहिल्या के पति का नाम था ?
(A) महर्षि विश्वामित्र
(B) महर्षि बृहस्पति
(C) महर्षि वशिष्ठ
(D) महर्षि गौतम
जवाब- (D) देवी अहिल्या महर्षि गौतम की पत्नी थीं.
सवाल- समुद्र मंथन से प्राप्त उस हाथी का क्या नाम था, जो श्वेत वर्ण का था ?
(A) कुवलयापीड
(B) अश्वत्थामा
(C) शत्रुजंय
(D) ऐरावत
जवाब- (D) समुद्र मंथन से प्राप्त श्वेत वर्ण हाथी का नाम ऐरावत था.
सवाल- लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए श्रीराम को संजीवनी बूटी का रहस्य किस वैद्य ने बताया ?
(A) विभीषण
(B) सुषेण
(C) अक्रूर
(D) चरक
जवाब- (B) लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए सुषेण वैद्य ने श्रीराम को संजीवनी बूटी का रहस्य बताया था.
सवाल- भगवान राम के परम भक्त हनुमान के पुत्र का क्या नाम है?
(A) घटोत्कच
(B) सुग्रीव
(C) मकरध्वज
(D) अंगद
जवाब- (C) भगवान राम के परम भक्त हनुमान जी के पुत्र का नाम मकरध्वज है.