AHSEC 12th Result 2022: ahsec.assam.gov.in पर घोषित हुआ 12वीं का रिजल्ट, SMS से ऐसे चेक करें नंबर
Advertisement

AHSEC 12th Result 2022: ahsec.assam.gov.in पर घोषित हुआ 12वीं का रिजल्ट, SMS से ऐसे चेक करें नंबर

Assam Board HS 12th Result 2022 declared: AHSEC ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा SMS और मोबाइल ऐप के जरिए भी नंबर जान सकते हैं. 

फाइल फोटो

AHSEC HS 12th Result 2022 declared: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. छात्रों को अपना रिजल्ट जानने के लिए रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.

स्ट्रीम वाइज घोषित रिजल्ट

बोर्ड ने असम HS रिजल्ट  2022 को स्ट्रीम-वाइज पास प्रतिशत के साथ घोषित किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्ट्स का पास प्रतिशत 83.48% दर्ज किया गया है. जबकि, कॉमर्स और साइंस में पास प्रतिशत क्रमशः 87.26% और 92.19% रहा है.

2.3 लाख छात्रों ने दिया था एग्जाम

इस बार असम बोर्ड परीक्षा में 2.3 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. छात्र AHSEC 12वीं का परिणाम 2022 resultsassam.nic.in पर भी देख सकते हैं. इस बार, छात्र अपना रिजल्ट SMS और मोबाइल ऐप के जरिए भी देख सकते हैं.

15 मार्च से 12 अप्रैल तक चली थी परीक्षा

इस साल, हायर सेकेंडरी (HS) या कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू हुईं थी और 12 अप्रैल तक चली थी. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च के बीच किया गया था. बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था. पहला सत्र सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया गया.

पिछले साल रद्द कर दी गई थी परीक्षा

पिछले साल, राज्य भर में कोविड के मामलों में वृद्धि के कारण असम की कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. एक विशेषज्ञ समिति द्वारा एक सूत्र तैयार किया गया था और छात्रों का मूल्याकंन आंतरिक परीक्षाओं और पिछली परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया गया था. 

ये भी पढ़ेंः Railway Job: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए इस हफ्ते जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, एक लाख पदों पर होनी है भर्ती
LIVE TV

Trending news