टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1300 तक बढ़ेगी सैलरी
Advertisement

टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1300 तक बढ़ेगी सैलरी

टाटा स्टील कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 1.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. नई बढ़ोतरी से स्टील वेज कर्मचारियों के वेतन में 136 रुपए से अधिकतम 1300 रुपए की बढ़ोतरी होगी.

अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के तिमाही आंकड़े शनिवार को जारी हुए.

नई दिल्ली: टाटा स्टील कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 1.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. नई बढ़ोतरी से स्टील वेज कर्मचारियों के वेतन में 136 रुपए से अधिकतम 1300 रुपए की बढ़ोतरी होगी. अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के तिमाही आंकड़े शनिवार को जारी हुए. नए आंकड़ों के तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई. 

  1. नए आंकड़ों के तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई. 
  2. कर्मचारियों का डीए 43.1 से बढ़कर 44.8 प्रतिशत हो गया है
  3. कंपनी के नौ हजार स्टील वेज कर्मचारियों को आज से लाभ मिलेगा

9 हजार कर्मचारियों को होगा फायदा
कंपनी में लगभग नौ हजार स्टील वेज कर्मचारी हैं, जिन्हें पहली जनवरी यानी आज से बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा. इस बढोतरी के साथ कर्मचारियों का डीए 43.1 से बढ़कर 44.8 प्रतिशत हो गया है. वहीं, कंपनी में कार्यरत छह हजार एनएस ग्रेड कर्मचारियों के डीए में तीन रुपए प्रति प्वाइंट के हिसाब से डीए में बढ़ोतरी की गई है.

Trending news