Stock Market Update: लगातार दूसरे द‍िन भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 250 अंक चढ़ा
Advertisement

Stock Market Update: लगातार दूसरे द‍िन भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 250 अंक चढ़ा

Share Market Update: एक द‍िन बाद खुले शेयर बाजार में दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी ने हरे न‍िशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्‍स 248 अंक चढ़कर 58,314.05 के स्‍तर पर खुला.

Stock Market Update: लगातार दूसरे द‍िन भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 250 अंक चढ़ा

Share Market Today: अमेर‍िकी बाजार के सपाट बंद होने और SGX निफ्टी व डाओ फ्यूचर्स में तेजी का असर भारतीय बाजार पर देखा गया. व‍िजय दशमी के अवकाश के बाद सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ने ही हरे न‍िशान के साथ कारोबार की शुरुआत की. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 शेयरों वाला सेंसेक्‍स 248.58 अंक चढ़कर 58,314.05 पर खुला. इसके अलावा 50 शेयरों वाले न‍िफ्टी में भी शुरुआती तेजी देखी गई और यह 105 अंक चढ़कर 17,379.25 के स्‍तर पर खुला.

सेंसेक्‍स के 30 में से 25 शेयर में तेजी
कारोबारी सत्र के दौरान दोनों प्रमुख सूचकांक में तेजी देखी जा रही है. सुबह करीब 9.30 बजे सेंसेक्‍स 396.79 अंक की तेजी के साथ 58,462.26 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं, न‍िफ्टी 119.30 अंक चढ़कर 17,393.60 अंक पर देखा गया. इस दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 25 शेयर हरे न‍िशान पर कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्‍यादा 2 प्रत‍िशत की तेजी टाटा स्‍टील के शेयर में देखी गई. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में HINDALCO, JSW STEEL, COAL INDIA, TATA MOTORS और TATA STEEL के शेयर रहे.

अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुए
दूसरी तरफ SGX निफ्टी 100 अंक के उछाल के साथ 17400 के ऊपर है. डाओ फ्यूचर्स में 150 अंक की मजबूती देखी गई. बुधवार को अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुए. डाओ जोंस 42 अंक टूटकर 30274 अंक पर और नैस्डैक 28 अंक टूटकर 11149 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 में 0.20 प्रत‍िशत की गिरावट रही. पिछले दो द‍िन में डाओ 800 अंक और नैस्डैक 350 अंक उछला है.

58 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्‍स
इससे पहले मंगलवार को कई द‍िन की ग‍िरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी लौटी. घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स में 1,277 अंक की बढ़त रही. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,276.66 अंक उछलकर 58,065.47 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 386.95 अंक की बढ़त के साथ 17,274.30 अंक पर बंद हुआ.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news