Stock Market में लौटी रौनक, सेंसेक्स 445 अंक उछला, निफ्टी 17000 के पार हुआ बंद
Advertisement

Stock Market में लौटी रौनक, सेंसेक्स 445 अंक उछला, निफ्टी 17000 के पार हुआ बंद

Share Market Update: शेयर बाजार (Share Market) में लगातार गिरावट के बाद रौनक लौट आई है. आज सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स (Sensex-Nifty) बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बीएसई सेंसेक्स 445 अंक से अधिक चढ़ गया है. 

Stock Market में लौटी रौनक, सेंसेक्स 445 अंक उछला, निफ्टी 17000 के पार हुआ बंद

Stock Market Closing: शेयर बाजार (Share Market) में लगातार गिरावट के बाद रौनक लौट आई है. आज सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स (Sensex-Nifty) बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बीएसई सेंसेक्स 445 अंक से अधिक चढ़ गया है. ग्लोबल बाजारों में मजबूत रुख तथा सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 445.73 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 58,074.68 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 504.38 अंक तक चढ़ गया था.

निफ्टी भी बढ़त के साथ हुआ बंद
इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 119.10 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 17,107.50 अंक पर बंद हुआ है. सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 3.11 फीसदा चढ़ा है. 

इंडियन रेलवे पुरानी पेंशन योजना
7th पे कमीशन PPF स्कीम अपडेट
गोल्ड प्राइस टुडे नितिन गडकरी टोल टैक्स

किस कंपनी के शेयर बढ़े
इसके अलावा बजाज फाइनेंस, टाइटन, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक में प्रमुख रूप से तेजी रही. इसके अलावा गिरावट नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस और एशियन पेंट्स शामिल हैं.

कैसा रहा ग्लोबल मार्केट का हाल?
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी रही। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे.

ब्रेंट क्रूड चढ़ा
इस बीच ग्लोबल तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 फीसदी चढ़कर 74.27 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 2,545.87 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

एजेंसी - भाषा

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news