Stock Market: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में रही मामूली बढ़त, जानें किन शेयरों का कैसा रहा हाल?
Advertisement

Stock Market: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में रही मामूली बढ़त, जानें किन शेयरों का कैसा रहा हाल?

Share Market Closing Update: वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स (Sensex) 142.43 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 60,806.22 के लेवल पर क्लोज हुआ है.

Stock Market: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में रही मामूली बढ़त, जानें किन शेयरों का कैसा रहा हाल?

Stock Market Closing: वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स (Sensex) 142.43 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 60,806.22 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (Nifty) 21.75 अंक यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 17,893.45 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके साथ ही आज मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट लेवल पर क्लोज हुए हैं. 

किन कंपनियों के स्टॉक्स फिसले?

सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 12 कंपनियों के स्टॉक्स गिरावट के साथ क्लोज हुए हैं. आज सबसे ज्यादा भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा अल्ट्रा केमिकल, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, आईटीसी, मारुति, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, एमएंडएम और टाइटन के शेयर्स में भी बिकवाली हावी रही है. 

किन कंपनियों के शेयरों में रही तेजी
आज तेजी वाले स्टॉक्स की लिस्ट में बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा चढ़ा है. इसके अलावा एशियन पेंट्स, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एलटी, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड, विप्रो, कोटक बैंक, ICICI Bank, SBI समेत कई कंपनियों के शेयरों में तेजी रही है. 

सेक्टर्स में कैसा रहा कारोबार?
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात की जाए तो आज निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर भी लाल निशान में क्लोज हुए हैं. वहीं, तेजी वाले सेक्टर की लिस्ट में आज प्राइवेट बैंक, निफ्टी आईटी, मीडिया, फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी बैंक सेक्टर में अच्छी खरीदारी रही है. 

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 

Trending news