Share Market: शेयर बाजार में दिखी तेजी, हरे निशान में बंद हुए इंडेक्स, सेंसेक्स पहुंचा 60800 के पार
Advertisement

Share Market: शेयर बाजार में दिखी तेजी, हरे निशान में बंद हुए इंडेक्स, सेंसेक्स पहुंचा 60800 के पार

Stock Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं सेंसेक्स आज तेजी के साथ 60800 के पार पहुंच गया. वहीं निफ्टी ने आज 17900 का हाई जरूर लगाया, हालांकि इस स्तर पर निफ्टी क्लोजिंग नहीं दे पाया. वहीं दूसरी तरफ आज अडानी ग्रुप के शेयरों में फिर से गिरावट देखने को मिली है.

Share Market: शेयर बाजार में दिखी तेजी, हरे निशान में बंद हुए इंडेक्स, सेंसेक्स पहुंचा 60800 के पार

Nifty 50: कारोबारी हफ्ते में गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं सेंसेक्स आज तेजी के साथ 60800 के पार पहुंच गया. वहीं निफ्टी ने आज 17900 का हाई जरूर लगाया, हालांकि इस स्तर पर निफ्टी क्लोजिंग नहीं दे पाया. वहीं दूसरी तरफ आज अडानी ग्रुप के शेयरों में फिर से गिरावट देखने को मिली है. कई शेयर आज लोअर सर्किट में बंद हुए.

सेंसेक्स
सेंसेक्स का पिछला बंद 60663.79 रहा. वहीं आज सेंसेक्स ने तेजी के साथ ओपनिंग दी. सेंसेक्स आज 60715.89 के स्तर पर खुला. वहीं सेंसेक्स आज लाल निशान में जरूर गया और 60472.81 का लो लगाया. हालांकि इसके बाद सेंसेक्स में रिकवरी भी देखने को मिली. दूसरे हाफ में सेंसेक्स ने रिकवरी दिखाई और 60863.63 का हाई लगाया. इसके साथ ही सेंसेक्स 142.43 अंक (0.23%) की तेजी के साथ 60806.22 के स्तर पर बंद हुआ.

निफ्टी
निफ्टी में भी आज तेजी दिखी. निफ्टी का पिछला बंद 17871.70 था. वहीं आज निफ्टी की शुरुआत तेजी के साथ हुई. निफ्टी 17885.50 के स्तर पर खुली. वहीं निफ्टी का आज का लो 17779.80 रहा. इसके साथ ही निफ्टी ने आज 17916.90 का हाई लगाया. हालांकि आखिर में निफ्टी ने 17900 के स्तर के नीचे क्लोजिंग दी. निफ्टी ने 21.75 अंक (0.12%) तेजी के साथ 17893.45 के स्तर पर क्लोजिंग दी.

टॉप लूजर्स और गेनर्स
आज निफ्टी के टॉप लूजर्स में Adani Enterprises, Adani Ports, Hero MotoCorp, Cipla, JSW Steel रहे. वहीं निफ्टी के टॉप गेनर्स में Bajaj Finserv, HDFC Life, Hindalco Industries, Asian Paints, Infosys रहे. वहीं दूसरी तरफ Capital Goods और IT सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए. BSE Midcap और Smallcap फ्लैट बंद हुए.

अडानी ग्रुप में गिरावट
वहीं अडानी ग्रुप के शेयरों में आज फिर से गिरावट देखने को मिली. अडानी विल्मर को छोड़कर अडानी के बाकी शेयर लाल निशान में बंद हुए. अडानी गैस, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर और अडानी ग्रीन 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर बंद हुए. इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज में 11 फीसदी और अडानी पोर्ट्स में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news