करण और पवन बजाज ने बेची 689 करोड़ रुपये की संपत्ति, खरीदार का छोटे देश नार्वे से क्या है कनेक्शन?
Advertisement
trendingNow12387726

करण और पवन बजाज ने बेची 689 करोड़ रुपये की संपत्ति, खरीदार का छोटे देश नार्वे से क्या है कनेक्शन?

Electronics Mart India: इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के प्रवर्तकों ने शुक्रवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 689 करोड़ रुपये में बेच दी है. 

करण और पवन बजाज ने बेची 689 करोड़ रुपये की संपत्ति, खरीदार का छोटे देश नार्वे से क्या है कनेक्शन?

Promoters of Electronics Mart India: इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के प्रवर्तकों ने शुक्रवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 689 करोड़ रुपये में बेच दी है. नॉर्वे के गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल और एसबीआई एमएफ ने कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के मुताबिक, पवन बजाज और करण बजाज ने कंपनी के डेढ़-डेढ़ करोड़ शेयर बेचे हैं.

दोनों पर्वतकों द्वारा बेचा गया शेयर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड में 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. इन शेयरों को 229.75-229.77 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा गया है. इस हिसाब से यह सौदा कुल 689.28 करोड़ रुपये का बैठता है.

हिस्सेदारी घटकर 65.17 प्रतिशत

इस सौदे के बाद ईएमआईएल में प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह की संयुक्त हिस्सेदारी 72.97 प्रतिशत से घटकर 65.17 प्रतिशत रह गई है. इस बीच, एसबीआई म्यूचुअल फंड (एमएफ) ने ईएमआईएल में 3.92 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 1.51 करोड़ शेयर खरीदे.

वहीं नॉर्गेस बैंक- गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल और फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के 99.41 लाख शेयर खरीदे. इनके द्वारा 229.75-230.79 रुपये के भाव पर ये शेयर खरीदे गए. ईएमआईएल के शेयरों के अन्य खरीदारों का विवरण नहीं मिल सका है. एनएसई पर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का शेयर 3.29 प्रतिशत बढ़कर 237.75 रुपये पर बंद हुआ.

Trending news