Advertisement
photoDetails1hindi

Share Market: बाजार में बिकवाली रही हावी, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद

Stock Market Today: शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार करता रहा और आज आखिर में भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ ही क्लोजिंग दी है. इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी भी आखिर में लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में जहां 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है तो वहीं निफ्टी करीब 100 अंक टूटा.

1/5

Share Market Down: नए कारोबारी हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला है. शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार करता रहा और आज आखिर में भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ ही क्लोजिंग दी है. इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी भी आखिर में लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में जहां 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है तो वहीं निफ्टी करीब 100 अंक टूटा.

2/5

सेंसेक्स का पिछला बंद 60,841.88 था. इसके बाद आज सेंसेक्स 60,847.21 के स्तर पर खुला. वहीं सेंसेक्स ने आज 60,847.21 का हाई लगाया और इसका लो 60,345.61 रहा. इसके साथ ही आखिर में सेंसेक्स 334.98 अंक (0.55%) की गिरावट के साथ 60,506.90 के स्तर पर बंद हुआ.

3/5

वहीं निफ्टी का पिछला बंद 17,854.05 रहा. आज निफ्टी ने 17,818.55 के स्तर पर ओपनिंग दी. इसके बाद निफ्टी का आज का हाई 17,823.70 रहा और निफ्टी ने 17,698.35 का लो लगाया. इसके साथ ही निफ्टी ने 89.45 अंक (0.50%) की गिरावट के साथ 17,764.60 के स्तर पर क्लोजिंग दी.

4/5

इसके साथ ही आज निफ्टी के टॉप लूजर्स में Divis Laboratories, Hindalco Industries, JSW Steel, Tata Steel, Kotak Mahindra Bank शामिल रहे. वहीं निफ्टी के टॉप गेनर्स में Adani Ports, IndusInd Bank, BPCL, Hero MotoCorp, Apollo Hospitals रहे. इसके अलावा मेटल और पावर सेक्टर में गिरावट देखने को मिली. वहीं Capital Goods, FMCG, Realty सेक्टर में तेजी देखी गई.

5/5

अडानी ग्रुप के कई शेयरों में आज लोअर सर्किट लगा. वहीं आज अडानी ट्रांसमिशन का तिमाही रिजल्ट भी आया. अडानी ट्रांसमिशन ने अपने Q3FY23 के तिमाही नतीजों में 77.8 प्रतिशत की छलांग लगाई. कंपनी का नेट प्रॉफिट 267 करोड़ रुपये के मुकाबले 474.7 करोड़ रुपये हो चुका है. इसके साथ ही कंपनी का राजस्व 22% बढ़कर 3,551.7 करोड़ रुपये हो चुका है. पहले समान तिमाही में यह 2,911.7 करोड़ रुपये था. हालांकि इसके बावजूद अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 10 फीसदी लोअर सर्किट के साथ एनएसई पर 1256.45 के स्तर पर बंद हुआ.

ट्रेन्डिंग फोटोज़