Multibagger Stock: 15 साल पहले सिर्फ 10 हजार रुपये लगाकर खरीद लेते ये शेयर तो अब तक बन जाते करोड़पति, आगे-पीछे घूमते नौकर-चाकर!
Advertisement

Multibagger Stock: 15 साल पहले सिर्फ 10 हजार रुपये लगाकर खरीद लेते ये शेयर तो अब तक बन जाते करोड़पति, आगे-पीछे घूमते नौकर-चाकर!

Share Price: कई कंपनियों के शेयर ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न कमाकर दिया है. वहीं बाजार में कई ऐसे शेयर मौजूद हैं, जिन्होंने कम टाइम में ही अपने निवशकों पर पैसों की बरसात कर दी. आज हम आपको एक ऐसे ही मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने वाले हैं, जिसने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न कमाकर दिया.

Multibagger Stock: 15 साल पहले सिर्फ 10 हजार रुपये लगाकर खरीद लेते ये शेयर तो अब तक बन जाते करोड़पति, आगे-पीछे घूमते नौकर-चाकर!

Share Market Update: शेयर बाजार में ऐसे कई शेयर मौजूद हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न कमाकर दिया है. वहीं बाजार में कई ऐसे शेयर मौजूद हैं, जिन्होंने कम टाइम में ही अपने निवशकों पर पैसों की बरसात कर दी. आज हम आपको एक ऐसे ही मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने वाले हैं, जिसने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न कमाकर दिया. आइए जानते हैं इस शेयर के बारे में...

शेयर प्राइज
हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं, उसका नाम ज्योति रेजिंस एंड एडहेसिव्स लि. (Jyoti Resins and Adhesives Ltd) है. इस कंपनी के शेयर ने पिछले 15 सालों में अपने निवेशकों को करोड़पति तक बना दिया है. वहीं एक वक्त था जब कंपनी के शेयर के दाम 1 रुपये से भी कम थे लेकिन 15 सालों के अंदर की कंपनी के शेयर के बाद 1100 रुपये के पार पहुंच गए हैं.

                                                                                                                                                                                                             

इंडियन रेलवे पुरानी पेंशन योजना
7th पे कमीशन PPF स्कीम अपडेट
गोल्ड प्राइस टुडे नितिन गडकरी टोल टैक्स

शेयर में तेजी
10 जुलाई 2009 को कंपनी के एक शेयर का दाम 0.79 रुपये था. हालांकि अब 22 मार्च 2023 को कंपनी के शेयर का दाम 1150 रुपये के भी पार जा चुका है. इसके अलावा इस कंपनी का 52 वीक हाई 1818.45 रुपये है और इस कंपनी का 52 वीक लो प्राइज 623.33 रुपये है.

ऐसे बनते करोड़पति
वहीं अगर साल 2009 में किसी ने इस कंपनी के शेयर को 80 पैसे में खरीदने के लिए 10 हजार रुपये का इंवेस्टमेंट किया होता तो उस निवेशक को 12500 शेयर हासिल होते हैं. वहीं आज की तारीख में उन 12500 शेयर की कीमत 1150 रुपये के हिसाब से 1,43,75,000 रुपये हो चुके होते और शख्स करोड़पति बन चुका होता.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news