Loan on LIC Policy: बैंकों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, LIC पॉलिसी पर ऐसे पाएं लोन, ये है ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रक्रिया
Advertisement

Loan on LIC Policy: बैंकों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, LIC पॉलिसी पर ऐसे पाएं लोन, ये है ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रक्रिया

How To Apply For LIC Loan:  एलआईसी पर लोन एक सेफ ऑप्शन हो सकता है. इससे आपका फंड भी प्रभावित नहीं होगा और सारी जरूरतें भी पूरी हो जाएंगी. 

Loan on LIC Policy: बैंकों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, LIC पॉलिसी पर ऐसे पाएं लोन, ये है ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रक्रिया

Documents Required For LIC Loan: 'जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी...' भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC की ये टैग लाइन तो आपने जरूर पढ़ी होगी. हर श्रेणी के लिए एलआईसी के पास पॉलिसी है. इस पर टैक्स छूट भी मिलती है. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि एलआईसी पॉलिसी पर आपको लोन भी मिल सकता है, ये पर्सनल लोन से बेहतर विकल्प माना जा सकता है. एलआईसी पर लोन एक सेफ ऑप्शन हो सकता है. इससे आपका फंड भी प्रभावित नहीं होगा और सारी जरूरतें भी पूरी हो जाएंगी. अब आपको बताते हैं कि एलआईसी पॉलिसी पर आप लोन कैसे ले सकते हैं और किन्हें लोन मिल सकता है.

एलआईसी पॉलिसी पर लोन की ये है योग्यता?

  • आपके पास एक वैध एलआईसी पॉलिसी होनी चाहिए.

  • लोन लेने के लिए उम्र 18 साल होनी चाहिए.

  • जिस एलआईसी पॉलिसी को लोन लेने के लिए यूज किया गया है, उस पर गारंटीड सरेंडर वैल्यू होनी चाहिए.

  • तीन साल तक एलआईसी प्रीमियम का पूरा भुगतान करके ही आपको पॉलिसी पर लोन मिल सकता है.

ऑफलाइन कैसे करें लोन के लिए अप्लाई
  • सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • यहां आपको ऑनलाइन लोन का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें.

  • एलआईसी के ऑनलाइन लोन के लिए 'ग्राहक पोर्टल के माध्यम से' पर क्लिक करें.

  • यहां आपको यूजर आईडी, जन्मतिथि और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करना होगा.

  • अब उस पॉलिसी को चुनें, जिस पर आप लोन लेना चाहते हैं.

  • आपका आवेदन मंजूर होने के 3-5 दिन में आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा.

ऑफलाइन लोन की क्या है प्रक्रिया?
 
इसके लिए आपको अपने नजदीकी एलआईसी दफ्तर जाना होगा. वहां लोन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरें और मूल एलआईसी दस्तावेज के साथ केवाईसी डॉक्युमेंट्स जमा करें. अब वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी और सब ठीक रहने पर पॉलिसी के सरेंडर प्राइज का 90 प्रतिशत तक लोन दे दिया जाएगा.
 
कौन से दस्तावेज लगेंगे?
 
लोन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी. ये हैं- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, कोई अन्य पहचान का दस्तावेज, दो पासपोर्ट साइज फोटो. आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आधार, वोट आईडी, लाइसेंस दे सकते हैं. आय प्रमाण पत्र में बैंक डिटेल्स और भुगतान पर्ची जैसे अन्य दस्तावेज होने चाहिए.
 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 

Trending news