Google ने प्ले स्टोर से हटाए सेल्फी कैमरे से जुड़े 36 ऐप्स, इनसे हो सकता था फ्रॉड
Advertisement

Google ने प्ले स्टोर से हटाए सेल्फी कैमरे से जुड़े 36 ऐप्स, इनसे हो सकता था फ्रॉड

गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 36 ऐप्स को हटा दिया है. इन ऐप्स से फ्रॉड होने की आशंका थी. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 36 ऐप्स को हटा दिया है. इन ऐप्स से फ्रॉड होने की आशंका थी. इन ऐप्स को लाखों लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर रखा है. इन ऐप्स पर ज्यादातर गैर-जरूरी विज्ञापन और घटिया ब्राउजर को डाउनलोड करने को कहा जाता था. अगर आपके भी फोन में ये ऐप्स हैं तो इनको तुरंत अपने फोन से डिलीट कर दें.

  1. ऐप्स से फ्रॉड होने की आशंका थी
  2. लाखों लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर रखा है
  3. बहुत से ऐप्स 17 दिन पहले ही प्ले स्टोर पर आए थे

ऐसे लगा पता
ये ऐप्स लगातार ऐसी वेबसाइट्स का लिंक देते थे, जिनसे फ्रॉड होने का काफी खतरा था. Whiteops नाम की कंपनी के शोधकर्ताओं ने इस स्कैम को पहचाना और गूगल को जानकारी दी, जिसके बाद सर्च इंजन कंपनी ने इनको अपने यहां से डिलीट किया.

ये हैं वो ऐप्स
जिन ऐप्स को प्ले स्टोर ने अपने यहां से हटाया है, वो इस प्रकार हैं....

Yoroko Camera

Solu Camera

Lite Beauty Camera

Beauty Collage Lite

Beauty & Filters Camera

Photo Collage & Beauty Camera

Beauty Camera Selfie Filter

Gaty Beauty Camera

Pand Selife Beauty Camera

Catoon Photo Editor & Selfie Beauty Camera

Benbu Selife Beauty Camera

Pinut Selife Beauty Camera & Photo Editor

Mood Photo Editor & Selife Beauty Camera

Rose Photo Editor & Selfie Beauty Camera

Selife Beauty Camera & Photo Editor

Fog Selife Beauty Camera

First Selife Beauty Camera & Photo Editor

Vanu Selife Beauty Camera

Sun Pro Beauty Camera

Funny Sweet Beauty Camera

Little Bee Beauty Camera

Beauty Camera & Photo Editor Pro

Grass Beauty Camera

Ele Beauty Camera

Flower Beauty Camera

Best Selfie Beauty Camera

Orange Camera

Sunny Beauty Camera 

Landy Selfie Beauty Camera

Nut Selfie Camera

Rose Photo Editor & Selfie Beauty Camera

Art Beauty Camera-2019

Elegant Beauty Cam-2019

Selfie Beauty Camera & Funny Filters

Selfie Beauty Camera Pro

Pro Selfie Beauty Camera

ये भी पढ़ें: झड़प के बाद चीन खेल रहा विक्टिम कार्ड, भारतीय सैनिकों पर लगाया ये बड़ा आरोप

क्या करते थे ये ऐप्स
इन ऐप्स का ज्यादातर टारगेट ब्यूटी और सेल्फी मार्केट था. बहुत से ऐप्स 17 दिन पहले ही प्ले स्टोर पर आए थे. इन ऐप्स को इंस्टॉल करने के बाद फोन से डिलीट भी नहीं किया जा सकता है.

ये भी देखें---

Trending news