HDFC बैंक में है अकाउंट तो आपकी होने वाली है बल्ले-बल्ले, अब होगा बड़ा फायदा
Advertisement

HDFC बैंक में है अकाउंट तो आपकी होने वाली है बल्ले-बल्ले, अब होगा बड़ा फायदा

HDFC Bank  ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) पर ग्राहकों को बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. HDFC के ग्राहकों को एक दिसंबर से ज्यादा मुनाफा मिलेगा.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank  ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ग्राहकों को बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों को बढ़ा दिया है.  ये बढ़ोतरी अगले सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा (RBI MPC Meeting) से ठीक एक सप्ताह पहले आई है. 1 दिसंबर से FD पर ब्याज की बढ़ी हुई दरें लागू हैं. HDFC बैंक ने कई अवधियों की FD पर दरों में 10 बेसिस पॉइंट तक की बढ़ोतरी की है.

  1. HDFC बैंक ने बढ़ाई FD पर ब्याज
  2. 7 दिन से लेकर 10 साल की करा सकते हैं FD
  3. ICICI बैंक भी किया एफडी ब्याज में संशोधन

7 दिन से लेकर 10 साल की करा सकते हैं FD

HDFC बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपोजिट (FD) की सुविधा देता है. साथ ही HDFC बैंक सीनियर सिटीजन्स को FD (fixed deposits) पर अतिरिक्त ब्याज भी देता है.

ये भी पढ़ें: शुरू करें ये शानदार बिजनेस, 9 लाख रुपये की होगी जबरदस्त कमाई; जानें डिटेल्स

ये हैं लेटेस्ट रेट्स

टेन्‍योर ब्‍याज दर
7 – 14 दिन 2.50%
15 – 29 दिन 2.50%
30 – 45 दिन 3.00%
46 – 60 दिन 3.00%
61-90 दिन 3.00%
91 दिन – 6 महीने 3.50%
6 महीने 1 दिन 9 महीने- 4.40%
9 महीने 1 दिन <1 साल 4.40%
1 साल 4.90%
1 साल 1 दिन – 2 साल 5.00%
2 साल 1 दिन – 3 साल 5.15%
3 साल 1 दिन- 5 साल 5.35%
5 साल 1 दिन – 10 साल 5.50%

सीनियर सिटीजंस को होगा ज्यादा फायदा

इसके अलावा बैंक सीनियर सीटिजन्स को 0.25 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. अगर कोई ऑनलाइन एफडी करता है तो भी उसे ज्यादा फायदा मिलेगा. बैंक 0.10 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. इससे पहले 36 और 60 महीने की एफडी पर ग्राहकों को 6.05 फीसदी और 6.4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था.

ये भी पढ़ें: 2 रुपये के पाउच के आइडिया से शुरू किया बिजनेस, आज है 1100 करोड़ का टर्नओवर

ICICI बैंक भी किया एफडी ब्याज में बदलाव

इसके अलावा ICICI बैंक ने भी 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक ने कहा कि संशोधित ब्याज दरें नई और मौजूदा एफडी दोनों पर लागू होंगी. ICICI बैंक सात दिनों की न्यूनतम अवधि के साथ एफडी निवेश प्रदान करता है. अकाउंट खोलने के सात दिनों से कम समय में जमा राशि निकालने पर, ग्राहक को कोई ब्याज नहीं मिलता है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news