Gold Price Today: त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट, फटाफट चेक करें आज का लेटेस्ट रेट
Advertisement

Gold Price Today: त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट, फटाफट चेक करें आज का लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price Today: मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर मंगलवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:05 बजे तक 108 रुपये की तेजी के साथ 52,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 486 रुपये चढ़कर 61,121 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

Gold Price Today

Gold-Silver Price Today 28h November: शादियों के सीजन में सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव लगा हुआ है. आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने-चांदी की कीमत में गिरावट दिख रही है. सोमवार 28 नवंबर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) शुरुआती कारोबार में 0.23 फीसदी गिर गया है, जबकि चांदी (Silver price Today) में 0.40 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. 

आज क्या है सोने-चांदी का भाव?

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोमवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 9:05 बजे तक 123 रुपये लुढ़ककर 52,421 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी का भाव आज 247 रुपये गिरकर 61,429 रुपये पर कारोबार कर रही है. गौरतलब है कि पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 0.25 फीसदी टूटकर बंद हुआ था, जबकि चांदी ने भी 0.40 फीसदी गिरावट के साथ क्‍लोजिंग दी थी. पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को एमसीएक्‍स पर सोने की कीमत 131 रुपये गिरकर 52,540 पर बंद हुई थी, जबकि चांदी का रेट 248 रुपये गिरकर 61,745 रुपये पर बंद हुआ था.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत 

अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की तो अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव की तो आज ग्लोबल मार्केट में सोना और चांदी दोनों ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. ग्लोबल मार्केट में आज जहां सोने का हाजिर भाव आज 0.27 फीसदी गिरकर 1,749.68 डॉलर प्रति औंस हो गया है, वहीं, चांदी आज 0.34 फीसदी गिरकर 21.02 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में पिछले एक महीने में सोने का भाव 7.47 फीसदी चढ़ा है, जबकि चांदी का रेट एक महीने में 11 फीसदी तेज हो गया है.

सर्राफा बाजार में तेजी

अब बात करते हैं भारतीय सर्राफा बाजार की तो यहां पिछले सप्‍ताह सोने की कीमतों में तेजी रही थी. सोने के भाव में जहां 54 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी के भाव में 1,387 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी थी. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले बिजनेस वीक (21 से 25 नवंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 52,406 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 52,660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 60,442 से बढ़कर 61,829 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. यानी सोने-चांदी में गिरावट का माहौल चल रहा है.

Trending news