EPFO Alert: भूलकर भी न करें ये बड़ी गलती, वरना चुटकियों में खाली हो जाएगा आपका खाता; EPFO ने 6 करोड़ यूजर को जारी किया अलर्ट
Advertisement

EPFO Alert: भूलकर भी न करें ये बड़ी गलती, वरना चुटकियों में खाली हो जाएगा आपका खाता; EPFO ने 6 करोड़ यूजर को जारी किया अलर्ट

EPFO ​​Latest Update: ईपीएफओ ने देश के 6 करोड़ खाता धारकों को बड़ा अलर्ट जारी किया है. संगठन ने लोगों से कहा है कि वे भूलकर भी एक गलती करें वरना चुटकियों में आपका खाता साफ हो जाएगा. 

EPFO Alert: भूलकर भी न करें ये बड़ी गलती, वरना चुटकियों में खाली हो जाएगा आपका खाता; EPFO ने 6 करोड़ यूजर को जारी किया अलर्ट

EPFO Alert on Cyber ​​Fraud: किसी भी फैक्ट्री या कंपनी, जिसमें 10 से ज्यादा लोग काम कर रहे हों, उसमें कर्मचारी का PF कटना अनिवार्य होता है. यह एक तरह की बचत होती है, जो उसे बुढ़ापे या संकट के दिनों में वापस मिल जाता है. कंपनियां यह धनराशि काटकर उनके भविष्य निधि खातों में जमा करवा देती है, जिसे वे बाद में हासिल कर सकते हैं. अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 6 करोड़ से ज्यादा अकाउंट होल्डरों को अलर्ट जारी किया है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं.

लोगों से जानकारी मांग रहे साइबर ठग

EPFO ने कहा है कि साइबर ठग इन दिनों नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने में लगे हैं. वे PF कर्मचारी बनकर अकाउंट होल्डर्स से उनकी बैंक डिटेल, पैन नंबर, आधार नंबर जैसी निजी जानकारियां मांग रहे हैं. ऐसे में अकाउंट होल्डरों की छोटी सी गलती उनके लिए भारी आर्थिक नुकसान का सबब बन सकती है. लिहाजा लोग सतर्क रहें और किसी को भी अपनी पर्सनल इंफोर्मेशन शेयर न करें.

संगठन ने जारी किया ट्विटर मैसेज

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने लोगों को आगाह करते हुए ट्विटर पर मैसेज भी जारी किया है. EPFO ने लिखा है कि साइबर ठग आपके खाते (EPFO Account) से पैसे निकालने के लिए बोनस, कैश बैक, गिफ्ट या अन्य किसी लालच के जरिए आपको अपना शिकार बना सकते हैं. एक बार आप उनके झांसे में आ गए तो फिर आपके खाते को पूरी तरह खाली होने से कोई नहीं बचा सकता. संगठन ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी अकाउंट होल्डर को फोन या मैसेज करके उनके पैनकार्ड, यूएएन, बैंक डिटेल, पासवर्ड और ओटीपी के बारे में जानकारी देने के लिए नहीं कहता है. 

EPFO कभी नहीं करता ये काम 

संगठन ने कहा कि अगर कोई ठग खुद को EPFO का अधिकारी या कर्मचारी बनकर कॉल करता है तो समझ जाएं कि वह कोई फ्रॉड है. संगठन  कभी इस तरह से अकाउंट होल्डर्स को कॉल नहीं करता है और न ही सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपनी निजी जानकारी शेयर करने के लिए कहता है. EPFO के मुताबिक किसी भी अनजान लिंक को खोलने से बचें और अपना ओटीपी किसी भी हालत में दूसरों को न बताएं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news