साल 2015 में दिल्ली-एनसीआर में नए घरों की पेशकश 14 प्रतिशत घटी
Advertisement

साल 2015 में दिल्ली-एनसीआर में नए घरों की पेशकश 14 प्रतिशत घटी

दिल्ली एनसीआर के बाजार में 2015 में नए घरों की पेशकश करीब 14 प्रतिशत घटकर 23,000 इकाई की रह गई। कुशमन एंड वेकफील्ड के अनुसार मांग में कमी की वजह से नए घर कम पेश किए गए। वर्ष 2015 में नए घरों की पेशकश घटकर 22,979 इकाई रह गई, जो 2014 में 26,802 इकाई थी।

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर के बाजार में 2015 में नए घरों की पेशकश करीब 14 प्रतिशत घटकर 23,000 इकाई की रह गई। कुशमन एंड वेकफील्ड के अनुसार मांग में कमी की वजह से नए घर कम पेश किए गए। वर्ष 2015 में नए घरों की पेशकश घटकर 22,979 इकाई रह गई, जो 2014 में 26,802 इकाई थी।

नए पेश किए गए घरों में से आधे यानी 12,400 मध्यम खंड के थे। कुशमन एंड वेकफील्ड ने कहा कि 79 प्रतिशत इकाइयां द्वारका एक्सप्रेसवे, न्यू गुड़गांव, सदर्न पेरिफेरल रोड, सोहना, नोएडा एक्सप्रेसवे तथा नोएडा एक्सटेंशन में पेश की गईं। दिल्ली-एनसीआर में नए परियोजनाओं में मकानों की कीमत 2013 की तुलना में 10 प्रतिशत घट गईं।

Trending news