टू-व्हीलर्स पर इस दिवाली मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 11,000 रुपये तक का होगा फायदा
Advertisement

टू-व्हीलर्स पर इस दिवाली मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 11,000 रुपये तक का होगा फायदा

त्योहारी सीजन में टू-व्हीलर कंपनियों ने ऑफर्स की बरसात कर दी है. टू-व्हीलर की खरीद पर आपको 11,000 रुपये तक की बचत हो सकती है. अगर आप भी इस दिवाली कोई टू-व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो हम बताते हैं आपको कि कौन सी कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही है.  1.

टू-व्हीलर्स पर इस दिवाली मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 11,000 रुपये तक का होगा फायदा

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में टू-व्हीलर कंपनियों ने ऑफर्स की बरसात कर दी है. टू-व्हीलर की खरीद पर आपको 11,000 रुपये तक की बचत हो सकती है. अगर आप भी इस दिवाली कोई टू-व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो हम बताते हैं आपको कि कौन सी कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही है. 

1. Honda टू-व्हीलर पर 11,000 तक की बचत

खास फेस्टिव सीजन के लिए शुरू किए गए कंपनी के 'होंडा सुपर 6' ऑफर में छह अलग-अलग ऑफर्स शामिल हैं, जिसके जरिए ग्राहक कुल 11,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं. इस ऑफर में कम ब्याज दर पर फाइनेंस स्कीम से लेकर पहले तीन महीनों के लिए EMI पर 50 परसेंट तक की छूट शामिल है. अगर आपक होंडा की कोई टू-व्हीलर खरीदते हैं तो आपको 100 परसेंट फाइनेंस की सुविधा मिलती है. होंडा अपने ग्राहकों को 7.99 परसेंट ब्याज पर लोन मुहैया करा रही है. पहले तीन महीनों के लिए EMI पर ग्राहकों को 50 परसेंट तक की छूट भी दी जा रही है

fallback

2. Bajaj टू-व्हीलर पर ऑफर
इस त्योहार में आप Bajaj Platina 110 को सिर्फ 7226 रुपये डाउन पेमेंट करके घर ले जा सकते हैं. Bajaj के इस ऑफर से आपको कुल 2800 रुपये की बचत होगी. Bajaj Platina 110 के 100ES ड्रम वेरिएंट की मौजूदा दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 59,904 रुपये है, लेकिन इस त्योहार यह वेरिएंट आपको 58,304 रुपये में मिलेगा. जबकि इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत 62,125 रुपये है, लेकिन इस त्योहार यह वेरिएंट आपको 59,325 रुपये में मिलेगा

इसके अलावा आप Bajaj की सबसे पॉपुलर बाइक्स 125 सीसी की Bajaj Pulsar Split Seat को खरीदने पर भी आप 3000 रुपये तक बचा सकते हैं. इसे केवल 8580 रुपये डाउन पेमेंट करके अपने घर ले जा सकते हैं. Bajaj Pulsar मोटरसाइकिल के इस वेरिएंट की कीमत फिलहाल 72,826 रुपये है लेकिन फेस्टिवल सीजन में इसे 3000 रुपये की सेविंग के साथ 69826 रुपये में खरीदा जा सकता है.

fallback

Pulsar 125cc Single Seat को ऑफर के तहत 69,174 रुपये में खरीद सकते हैं. फिलहाल इसकी एक्सशोरूम कीमत 71,674 रुपये है. अगर आप इसका डिस्क वेरियंट खरीदते हैं तो आपको ये 74,474 रुपये में पड़ेगी जबकि एक्स शोरूम कीमत  76,474 रुपये है.
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की तरफ से यह ऑफर इसी महीने की आखिरी तारीख, यानी 31 अक्टूबर 2020 तक ही है. 

3. Yamaha की बाइक पर डिस्काउंट 
स्टाइल, लुक्स और फीचर्स के लिए मशहूर Yamaha फेस्टिव सीजन में अपनी सभी पॉपुलर बाइक्स पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. यामाहा के 125cc वाले फसिनो 125 FI, रे ZR 125 FI और रे ZR 125 स्ट्रीट रैली स्कूटर पर ऑफर दिया जा रहा है. यामाहा इन स्कूटर्स को खरीदने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये तक के गिफ्ट वाउचर के साथ-साथ 999 रुपये का डाउन पेमेंट और कम ब्याज दर पर लोन ऑफर कर रही है. 

fallback

फसिनो 125 FI की शुरुआती कीमत 70,700 रुपये है. ये ऑफर आंध्र प्रदेश, असम और दूसरे नॉर्थ ईस्ट राज्यों के लिए है. इसके अलावा गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश के लोग भी इस ऑफर का फायदा उठा सकेंगे. बाकी राज्यों में ग्राहकों को 5.99 परसेंट पर लोन ऑफर किया जा रहा है. 

4. Hero Motocorp टू-व्हीलर पर छूट
हीरो मोटोकॉर्प भी अपनी बाइक्स और स्कूटर्स पर फेस्टिव ऑफर्स दे रहा है. हीरो के टू-व्हीलर खरीदने पर 7000 रुपये तक के कैश बेनिफिट्स मिल सकते हैं. इस बेनिफिट में डिस्काउंट, एक्सचेंज टॉप अप, लॉयल्टी टॉप अप और कॉरपोरेट टॉप अप शामिल हैं. इसके अलावा अतिरिक्त बेनिफिट्स बोनांजा की भी पेशकश की जा रही है. 

हीरो 6.99 परसेंट पर टू-व्हीलर लोन दे रही है. आप कोई भी टू-व्हीलर 4999 रुपये के डाउन पेमेंट पर ले सकते हैं. Xtreme 160R और XPulse 200 बाइक्स पर 7000 रुपये तक के फेस्टिव कैश बेनिफिट का फायदा लिया जा सकता है. इस बेनिफिट में 3000 रुपये तक का एक्सचेंज टॉप अप, 2000 रुपये तक का लॉयल्टी टॉप अप और 2000 रुपये तक का कॉरपोरेट टॉप अप बेनिफिट शामिल है.

fallback

हीरो की दूसरी बाइक्स पर 3100 रुपये तक के कैश बेनिफिट मिल रहे हैं. जिसमें 2100 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 1000 रुपये तक का एक्सचेंज टॉप अप शामिल है. ​स्पेलेंडर प्लस, सुपर स्पलेंडर, स्पलेंडर iSmart, HF डीलक्स, पैशन प्रो और ग्लैमर पर ये डिस्काउंट लिए जा सकते हैं.

LIVE TV 

Trending news