अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा बनाएगी वर्सोवा-बांद्रा सी-लिंक, 7000 करोड़ का है बजट
Advertisement

अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा बनाएगी वर्सोवा-बांद्रा सी-लिंक, 7000 करोड़ का है बजट

यह परियोजना पांच साल के भीतर चालू होगी, जिसके बाद 90 मिनट का सफर महज 10 मिनट में तय किया जाएगा.

फाइल फोटो.

मुंबई: रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आरइन्फ्रा) 7,000 करोड़ रुपये की लागत से वर्सोवा-बांद्रा के बीच 17.17 किलोमीटर लंबे सी-लिंक (वीबीएसएल) का निर्माण करेगी. यह जानकारी बुधवार को कंपनी की ओर से दी गई. परियोजना पांच साल के भीतर चालू होगी, जिसके बाद 90 मिनट का सफर महज 10 मिनट में तय किया जाएगा. 

वीबीएसएल को मौजूदा बांद्रा-वर्ली सी-लिंक (बीडब्ल्यूएसएल) से जोड़ा जाएगा. बांद्रा-वर्ली सी-लिंक की लंबाई 5.6 किलोमीटर है. मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) ने यह परियोजना आरइन्फ्रा को अवार्ड की है, जो विश्वस्तरीय ठेकेदारों के सहयोग से परियोजना के कार्य पहले ही पूरी कर चुकी है. 

Trending news