Bhojpuri Movies: अब घर बैठे ले सकेंगे भोजपुरी फिल्मों का मजा! Pawan Singh के बाद इस सुपरस्टार की मूवी भी OTT पर होगी रिलीज
trendingNow11716351

Bhojpuri Movies: अब घर बैठे ले सकेंगे भोजपुरी फिल्मों का मजा! Pawan Singh के बाद इस सुपरस्टार की मूवी भी OTT पर होगी रिलीज

Pradeep Pandey New Movie: हिंदी के बाद अब भोजपुरी फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज होने लगी हैं. पवन सिंह के बाद अब प्रदीप पांडे की खिलाड़ी डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. 

Bhojpuri Movies: अब घर बैठे ले सकेंगे भोजपुरी फिल्मों का मजा! Pawan Singh के बाद इस सुपरस्टार की मूवी भी OTT पर होगी रिलीज

New Bhojpuri Film: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की फिल्म के बाद सुपरस्टार प्रदीप पांडे 'चिंटू' (Pradeep Pandey Chintu) की नई फिल्में भी डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज की जाने वाली है. प्रदीप पांडे की फिल्म 'खिलाड़ी' सिनेमाघरों की बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने का प्लान है. सुपरस्टार और सिंगर प्रदीप पांडे (Pradeep Pandey Chintu Movies) की ड्रामा से भरपूर नई फिल्म खिलाड़ी का ट्रेलर हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. नई फिल्म में प्रदीप पांडे प्यार, शादी और धोखे की कहानी को लेकर आए हैं. 

प्यार और धोखे की कहानी है प्रदीप पांडे की नई फिल्म!

भोजपुरी इंडस्ट्री के चॉकलेटी ब्वॉय के प्रदीप पांडे चिंटू (Padeep Pandey Khiladi) अक्सर फिल्मों में प्यार और धोखे की कहानी को लेकर आते हैं लेकिन इस बार एक्टर ने कुछ नया किया है. प्रदीप पांडे की खिलाड़ी का ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म इंटरनेट के जरिए प्यार, शादी और धोखे की कहानी दिखाई गई है. रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्रेलर में लव जिहाद जैसे मुद्दे को भी छेड़ा गया है. अब खिलाड़ी (Bhojpuri Khiladi Film) फिल्म की पूरी कहानी क्या है इसके लिए तो खिलाड़ी की रिलीज का इंतजार करना होगा. 

प्रदीप पांडे का वर्कफ्रंट 

प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu Films) के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो एक्टर खिलाड़ी से पहले विवाह, रंगीला, जान तेरी गली में, ससुराल, दुल्हन चाही पाकिस्तान से, मेहंदी लगा के रखना 2, दुलारा, मोहब्बत जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. बता दें, प्रदीप पांडे (Bhojpuri New Movies) की फिल्म खिलाड़ी से पहले माई प्राइड ऑफ भोजपुरी, बेवफा सनम जैसी कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई हैं और उन्हें ऑडियंस का बेशुमार प्यार भी मिला है. अब प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म का ओटीटी रिलीज को लेकर भी फैंस के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है.

Trending news