Advertisement
photoDetails1hindi

Car Sales: इस SUV ने Nexon-Creta सबको धो डाला, लिया बेइज्जती का बदला! धड़ाधड़ बिकी

Best SUV in india: ऑल्टो को पटखनी देखकर मारुति सुजुकी बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. वहीं एसयूवी की बिक्री में ही ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. 

 

1/5

Best Selling SUV: फरवरी 2023 में कार बिक्री में कई उलटफेर देखने को मिली हैं. ऑल्टो को पटखनी देखकर मारुति सुजुकी बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. वहीं एसयूवी की बिक्री में ही ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) लंबे समय से देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई थी. हालांकि फरवरी में एक एसयूवी ने बाजी पलट दी. यह कार और कोई नहीं मारुति ब्रेजा है. 

2/5

Maruti Suzuki Brezza: मारुति ब्रेजा फरवरी में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है. ब्रेजा ने नेक्सॉन को हरा दिया. ब्रेजा की फरवरी 2023 में 15,787 यूनिट्स बिकी हैं. एक साल पहले फरवरी 2022 में इसकी सिर्फ 9,256 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह इसकी बिक्री में 71 फीसदी की ईयरली ग्रोथ दर्ज हुई है. पिछले साल अपडेट होने के बाद से ब्रेजा की ब्रिक में उछाल देखा गया है. 

 

3/5

Tata Nexon: काफी समय से देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही टाटा नेक्सॉन इस बार दूसरे नंबर पर रही है. नेक्सॉन की फरवरी में 13,914 यूनिट्स बिकीं हैं. जबकि पिछले साल फरवरी में 12,259 नेक्सॉन बिकी थीं. इस तरह एसयूवी की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी है.

 

4/5

Tata Punch: टाटा पंच एसयूवी को भी खूब पसंद किया जा रहा है. बीते महीने टाटा पंच की 11,169 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि एक साल पहले फरवरी महीने में इसकी 9,592 यूनिट्स बिकी थीं. यानी इसकी बिक्री में सीधा 16 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

 

5/5

Hyundai Creta: क्रेटा लंबे समय से देश की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी बनी हुई है. फरवरी महीने में इसकी 10,421 यूनिट्स बिकी हैं. इससे एक साल पहले फरवरी 2022 में क्रेटा की 9,606 यूनिट्स बिकी थीं. कुल मिलाकर क्रेटा की बिक्री 8 फीसदी बढ़ी है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़