Maruti Suzuki: बाजार में एसयूवी की मांग बढ़ रही है. मारुति सुजुकी भी एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. मई 2023 में कंपनी घरेलू बाजार में 143,708 कारें और एसयूवी बेची हैं, जो पिछले साल के समान महीने की बिक्री से अधिक है.
Trending Photos
Maruti Suzuki Fronx: बाजार में एसयूवी की मांग बढ़ रही है. मारुति सुजुकी भी एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. मई 2023 में कंपनी घरेलू बाजार में 143,708 कारें और एसयूवी बेची हैं, जो पिछले साल के समान महीने की बिक्री से अधिक है. कंपनी के एसयूवी मॉडल्स को भी ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. मारुति ने पिछले महीने ब्रेजा, फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा की करीब 33,000 यूनिट्स बेची हैं. हाल ही में लॉन्च हुई फ्रोंक्स की 9,683 यूनिट्स बिकी हैं.
पहले अनुमान था कि यह बलेनो की बिक्री को प्रभावित कर सकती है लेकिन बीते महीने ऐसा होता नजर नहीं आया. मई 2023 में 18,733 यूनिट्स की बिक्री के साथ बलेनो देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है. बलेनो की बिक्री में 34.09 प्रतिशत की वृद्धि (साल-दर-साल आधार पर) हुई है.
Maruti Fronx दो इंजन विकल्पों- 1.0-लीटर 3-सिलेंडर बूस्टरजेट पेट्रोल और 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल यूनिट के साथ उपलब्ध है. इसका 1.0-लीटर 3-सिलेंडर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन 100bhp और 147.6Nm जनरेट करता है जबकि 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन 90bhp और 113Nm जनरेट करता है.
इसके 1.2L इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT का ऑप्शन है जबकि 1.0L टर्बो पेट्रोल के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है. कार 22.98kmpl तक का माइलेज दे सकती है.
इसमें एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हेड्स-अप डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर आते हैं.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स