2022 Maruti Suzuki XL6 फेसलिफ्ट Live लॉन्चः कितनी बदली ग्राहकों की चहेती फैमिली कार
Advertisement

2022 Maruti Suzuki XL6 फेसलिफ्ट Live लॉन्चः कितनी बदली ग्राहकों की चहेती फैमिली कार

2022 Maruti Suzuki XL6 फेसलिफ्टः मारुति सुजुकी भारत में आज नई 2022 XL6 लॉन्च करने वाली है जिसे कई बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया जाले वाला है.

नई MPV का मुकाबला सीधे तौर पर हालिया लॉन्च किआ कारेंस के साथ होने वाला है.
LIVE Blog
21 April 2022
12:56 PM
12:52 PM

fallback

12:51 PM

2022 मारुति सुजुकी XL6 से हटा पर्दा, जल्द सामने आएंगी कीमतें

12:33 PM

fallback

12:25 PM

एक्सटीरियर में कितनी बदली कार?

नई मारुति सुजुकी XL6 के बाहरी हिस्से में कई बदलाव किए गए हैं जिनमें बदली हुई ग्रिल के साथ क्रोम एलिमेंट्स और 16-इंच के नए अलॉय व्हील्स आते हैं.

12:24 PM

मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव दे रहे नई XL6 की तमाम जानकारी

12:20 PM

fallback

12:19 PM

मारुति सुजुकी इंडिया के नए MD और CEO हिसाशी टाकेउचि ने की लॉन्च इवेंट की शुरुआत

12:10 PM

fallback

12:08 PM

सेगमेंट में जोरदार मुकाबला मौजूद

भारत में नई XL6 का मुकाबला रेनॉ ट्राइबर, ह्यून्दे एल्कजार, टाटा सफारी और किआ कैरेंस से होने वाला है.

12:05 PM

6 रंगों में उपलब्ध नई XL6

MPV को 6 रंगों में उपलब्ध कराया गया है और ग्राहक आर्कटिक व्हाइट, स्प्लैंडिड सिल्वर, गैंड्यूर ग्रे, ब्रेव खाकी, ओपुलेंड रैड और सेलेस्टियल ब्लू में से पसंद का रंग चुन सकते हैं.

12:03 PM

360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार फीचर्स

मारुति सुजुकी ने किआ कारेंस के मुकाबले नई XL6 को कई सारे हाइटेक फीचर्स से लैस किया है, इनमें 360 डिग्री कैमरा, अगली वेंटिलेटेड सीट्स और सुजुकी कनेक्ट ऐप के जरिए कई कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल हैं. 

12:01 PM

नया इंजन और नया ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

नई एमपीवी के साथ कंपनी ने नया इंजन दिया है जो नए 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ आया है. इसके साथ पहले जैसा 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

12:00 PM

पूरी तरह पैसा वसूल कार

मुकाबले के हिसाब से मारुति सुजुकी ने 2022 XL6 को खूब सारे नए फीचर्स दिए हैं और इस कीमत पर ये फैमिली कार पूरी तरह पैसा वसूल विकल्प बनकर सामने आई है.

11:59 AM

एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव

पुराने मॉडल के मुकाबले कंपनी ने नई XL6 को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया है और इसके एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर को भी नए अंदाज में पेश किया गया है.

Trending news