Flat Bottom Steering वाली कार लेनी चाहिए या नहीं? खरीदने से पहले जान लें सच
Advertisement

Flat Bottom Steering वाली कार लेनी चाहिए या नहीं? खरीदने से पहले जान लें सच

Flat Bottom Steering Wheel: आजकल मारुति, टाटा, फॉक्सवैगन, स्कोडा जैसी तमाम कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दे रही हैं. लेकिन, क्या आपने यह सोचा है कि फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील का क्या फायदा है?

Flat Bottom Steering वाली कार लेनी चाहिए या नहीं? खरीदने से पहले जान लें सच

Flat Bottom Steering Benefits: आजकल मारुति, टाटा, फॉक्सवैगन, स्कोडा जैसी तमाम कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दे रही हैं. लेकिन, क्या आपने यह सोचा है कि फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील का क्या फायदा है या फिर कार कंपनियां फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील क्यों देती है? चलिए, आज आपको इसके बारे में बताते हैं. फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील के कई फायदे हैं. इनमें से तीन के बारे में आपको जानकारी देते हैं.

ज्यादा लेगरूम

फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील होने से से ड्राइवर को ज्यादा लेगरूम मिलता है. गाड़ी में चढ़ने और उतरने में आसानी होती है. कार ड्राइव करने के दौरान पैरों की मूवमेंट भी आसानी से हो पाती है. खासकर लंबे लोगों के लिए फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील काफी बेहतर होता है क्योंकि इससे होने से लंबे लोगों को ज्यादा जगह मिल पाती है, जिसके उन्हें जरूरत होती है.

बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस

ऐसा कहते हैं कि फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील से बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है. हालांकि, काफी लोग इस बात से सहमत नहीं होंगे क्योंकि यह बात बहुत हद तक सब्जेक्टिव है. लेकिन, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील से आपको ज्यादा कंट्रोल और ज्यादा बेहतर ग्रिप मिलती है, खासकर जब आप हाईवे पर क्रूज कर रहे होंगे, तब आपको यह महसूस होगा.

स्पोर्टी लुक

अब डिमांड एंड सप्लाई का खेल आता है. डिमांड है तो सप्लाई हो रही है. यानी, लोग फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील को पसंद कर रहे हैं, इसे काफी कूल माना जाता है और इससे इंटीरियर को स्पोर्टी लुक देने में भी मदद मिलती है. इसीलिए कार निर्माता कंपनियां फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील ऑफर कर रही हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news