Tata-Hyundai देखती रह गई, इस कंपनी ने बेच डालीं 1.72 लाख कारें, सबसे ज्यादा डिमांड में
Advertisement

Tata-Hyundai देखती रह गई, इस कंपनी ने बेच डालीं 1.72 लाख कारें, सबसे ज्यादा डिमांड में

Car Sales: इस कार कंपनी ने एक महीने में ही 1.72 लाख वाहनों की बिक्री कर डाली. हुंडई की बिक्री 62 हजार यूनिट और टाटा मोटर्स की बिक्री 81 हजार यूनिट रही है. यहां देखें पूरी लिस्ट

Tata-Hyundai देखती रह गई, इस कंपनी ने बेच डालीं 1.72 लाख कारें, सबसे ज्यादा डिमांड में

Best Car Brand: जनवरी में हुई कार बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके हैं. मारुति सुजुकी एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल थोक बिक्री जनवरी, 2023 में 12 प्रतिशत बढ़कर 1,72,535 यूनिट रही. जनवरी, 2022 में कंपनी ने कुल 1,54,379 वाहन बेचे थे. इसी तरह कंपनी की कुल यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 1,55,142 यूनिट हो गयी. उसने जनवरी, 2022 में 1,36,442 यूनिट्स की बिक्री की थी.

Hyundai Motors
देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन कंपनी हुंडई मोटर की कुल बिक्री जनवरी में 16.6 प्रतिशत बढ़कर 62,276 यूनिट रही. जनवरी, 2022 में कंपनी ने 53,427 वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री 44,022 यूनिट से बढ़कर बढ़कर 50,106 यूनिट रही. इस दौरान उसका निर्यात भी 29.4 प्रतिशत बढ़कर 12,170 यूनिट हो गया. 

Tata Motors
वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जनवरी, 2023 में 6.4 प्रतिशत बढ़कर 81,069 यूनिट हो गयी. उसने जनवरी, 2022 में कुल 76,210 यूनिट्स बेची थीं. घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 79,681 यूनिट पर पहुंच गयी. एक साल पहले इसी महीने में उसने 72,485 यूनिट्स बेची थीं.

Mahindra
महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल वाहन बिक्री जनवरी, 2023 में 37 प्रतिशत बढ़कर 64,335 यूनिट पर पहुंच गयी. कंपनी ने पिछले साल जनवरी में 46,808 यूनिट्स बेची थीं. इसके कुल यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री पिछले महीने 65 प्रतिशत बढ़कर 33,040 यूनिट हो गई. जनवरी, 2022 में यह आंकड़ा 19,646 यूनिट रहा था.

Kia Motors
वाहन कंपनी किआ इंडिया की घरेलू बिक्री पिछले महीने 48 प्रतिशत बढ़कर 28,634 यूनिट हो गई. जनवरी, 2022 में कंपनी ने 19,319 वाहन बेचे थे. किआ इंडिया ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में सेल्टोस और सोनेट मॉडल की अच्छी मांग से बिक्री को समर्थन मिला है. 

MG Motors
एमजी मोटर इंडिया की बिक्री जनवरी, 2023 में चार प्रतिशत घटकर 4,114 यूनिट पर आ गई. जनवरी, 2022 में कंपनी ने 4,306 वाहन बेचे थे. एमजी मोटर ने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला में कुछ सुधार से उत्पादन बढ़ा है. 

(भाषा इनपुट के साथ)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news