Car Sales: कार कंपनियां मालामाल, ग्राहकों ने खूब लुटाया पैसा, इस अकेली कंपनी ने बेची 19 लाख गाड़ियां
Advertisement

Car Sales: कार कंपनियां मालामाल, ग्राहकों ने खूब लुटाया पैसा, इस अकेली कंपनी ने बेची 19 लाख गाड़ियां

Car Sales: मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपनी सर्वश्रेष्ठ घरेलू थोक बिक्री दर्ज की. इसके चलते घरेलू यात्री वाहन उद्योग ने अब तक का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. 

Car Sales: कार कंपनियां मालामाल, ग्राहकों ने खूब लुटाया पैसा, इस अकेली कंपनी ने बेची 19 लाख गाड़ियां

Best Selling Car Brand: कार कंपनियों की मार्च में हुई ब्रिकी के साथ वित्त वर्ष 2023 की बिक्री के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों- मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपनी सर्वश्रेष्ठ घरेलू थोक बिक्री दर्ज की. इसके चलते घरेलू यात्री वाहन उद्योग ने अब तक का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. मारुति सुजुकी नंबर वन, हुंडई नंबर 2, और टाटा मोटर्स तीसरे पायदान पर रही है. आइए जानते हैं किस कंपनी ने कितनी कारें बेचीं. 

1. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 2022-23 में 19 प्रतिशत वृद्धि के साथ अभी तक की सर्वाधिक 19,66,164 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 16,52,653 यूनिट था. मारुति ने समाप्त वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में 17,06,831 यूनिट्स की थोक आपूर्ति की जो 2021-22 में 14,14,277 यूनिट के आंकड़े से 21 प्रतिशत अधिक है.

2. हुंडई मोटर इंडिया ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में उसकी कुल बिक्री 7,20,565 यूनिट रही, जो 2021-22 के 6,10,760 यूनिट से 18 प्रतिशत ज्यादा है. कंपनी के मुताबिक, भारत में परिचालन शुरू करने के बाद उसका एक वित्त वर्ष में यह सर्वाधिक बिक्री आंकड़ा है. कंपनी ने 2022-23 में घरेलू स्तर पर विक्रेताओं को 5,67,546 इकाइयां भेजीं, जो 2021-22 में भेजी गईं 4,81,500 यूनिट्स से 18 प्रतिशत ज्यादा हैं.

3. टाटा मोटर्स की वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कुल घरेलू बिक्री 9,31,957 यूनिट रही जो वित्त वर्ष 2021-22 के 6,92,554 यूनिट की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है. इस वित्त वर्ष में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री 3,70,372 यूनिट से 45 प्रतिशत बढ़कर अभी तक सर्वाधिक 5,38,640 यूनिट हो गई.

4. किआ इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 में 44 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,69,229 यूनिट्स बेचीं, जबकि 2021-22 में कंपनी ने 1,86,787 यूनिट्स बेची थीं. जनवरी-मार्च, 2023 तिमाही में कंपनी की वाहन उद्योग क्षेत्र में अभी तक की सर्वाधिक 7.4 प्रतिशत हिस्सेदारी रही.

5. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की वित्त वर्ष 2022-23 में थोक बिक्री 41 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,74,015 यूनिट रही जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में उसने 1,23,770 यूनिट्स की बिक्री की थी.

6. होंडा कार्स इंडिया की 2022-23 में घरेलू बाजार में थोक बिक्री सात प्रतिशत वृद्धि के साथ 91,418 यूनिट रही, जबकि 2021-22 में यह 85,609 रही थी.

(भाषा इनपुट के साथ)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news