Bajaj ने 7000 हजार कम की इस बाइक की कीमत, 1 लीटर में चलती है 90 KM
Advertisement

Bajaj ने 7000 हजार कम की इस बाइक की कीमत, 1 लीटर में चलती है 90 KM

अगर आपका बाइक खरीदने का प्लान बन रहा है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां देश की अग्रणी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज (Bajaj) ने अपनी एक बाइक की कीमत में करीब 10 प्रतिशत की कटौती की है.

Bajaj ने 7000 हजार कम की इस बाइक की कीमत, 1 लीटर में चलती है 90 KM

नई दिल्ली : अगर आपका बाइक खरीदने का प्लान बन रहा है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां देश की अग्रणी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज (Bajaj) ने अपनी एक बाइक की कीमत में करीब 10 प्रतिशत से भी ज्यादा की कटौती की है. बजाज ने एंट्री लेवल बाइक सीटी 100 (Bajaj CT 100) की कीमत में कमी की है. अभी तक सबसे सस्ती बाइक का तमगा टीवीएस एक्स एल 100 (TVS XL 100) को हासिल था. कीमत में कटौती के बाद Bajaj CT 100 सबसे सस्ती बाइक बन गई है. बजाज की सीटी 100 का शुरुआती वेरिएंट दिल्ली में 30,714 रुपये के एक्स शोरूम प्राइज पर मिल रही है.

  1. शुरुआती वेरिएंट 30,714 रुपये के एक्स शोरूम प्राइज पर मिल रहा
  2. 31,802 रुपये में मिलेगा CT100 का किक स्टार्ट और एलॉय व्हील वेरिएंट
  3. सीटी 100 का इंजल 8.8bhp पावर और 8.05 Nm की टॉर्क जेनरेट करता है

वहीं टीवीएस की XL 100 की कीमत इससे करीब 50 रुपये ज्यादा है. ड्राइव स्पार्क की खबर के अनुसार किक स्टॉट और एलॉय व्हील वाली बजाज सीटी 100 केएस (CT100 KS) की कीमतों में कंपनी 6,835 रुपये तक की कमी की है. अब इसे आप 31,802 रुपये के एक्स शोरूम प्राइज पर दिल्ली में खरीदा जा सकता है. सीटी 100 के इलेक्ट्रिक स्टार्ट और एलॉय व्हील वाले टॉप वेरिएंट का दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइज 39,885 रुपये है.

हीरो ने लॉन्च की पहले से दमदार Passion PRO और Passion X PRO

पहले इसकी कीमत 41,114 रुपये थी. इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो बजाज CT100 में 99.27CC का इंजन दिया गया है. इसमें 4 स्पीड वाला गियर बॉक्स दिया है. इसका इंजन 8.8bhp की पावर 8.05 न्यूटन मीटर की टॉर्क जेनरेट करता है. बजाज सीटी 100 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में स्प्रिंग इन स्प्रिंग शॉकर दिए गए हैं. अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में 110mm के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.

होंडा ने लॉन्च किया नया स्कूटर, 60 KM का है माइलेज

कंपनी का दावा है कि बजाज की सबसे सस्ती बाइक का 90 किमी प्रति लीटर का माइलेज है. बजाज की यह बाइक रूरल एरिया में काफी लोकप्रिय है. यह भी खबर है कि बजाज अपनी पसंदीदा बाइक पल्सर को नए अवतार में उतारने की तैयारी कर रही है. पल्सर के नए मॉडल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया. 2018 Pulsar 150 का डिजाइन पुराने मॉडल के मुकाबले बहुत ज्यादा बदला हुआ नहीं है.

Trending news