Vastu Tips: राशिनुसार घर में इन चीजों को रखने से तिजोरी पर बनी रहती है मां लक्ष्मी की कृपा, कभी खाली नहीं होगी जेब
Advertisement

Vastu Tips: राशिनुसार घर में इन चीजों को रखने से तिजोरी पर बनी रहती है मां लक्ष्मी की कृपा, कभी खाली नहीं होगी जेब

Good Luck Charm: वास्तु अनुसार घर में कुछ चीजों को रखना शुभ माना गया है. इन चीजों को रखने से व्यक्ति का भाग्योदय होता है. हर कार्य में सफलता मिलती है. आइए जानें वास्तुनुसार घर में किन चीजों को रखने से लाभ होगा.

 

फाइल फोटो

Vastu Tips According To Zodiac Sign: वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी चीज का सकारात्मक प्रभाव तभी दिखता है, जब उसे सही दिशा और सही जगह पर रखा जाए. वास्तु में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर में राशिनुसार इन चीजों को रखने से व्यक्ति का भाग्योदय होता है. सभी कार्यों में व्यक्ति को सफलता मिलती है. साथ ही, जीवन में आने वाली सभी समस्याएं दूर होती हैं. घर में रखने वाली ये आम वस्तुएं आपकी किस्मत चमका सकते हैं. आइए जानें.

राशिनुसार घर में रखें ये वास्तु चीजें

मेष राशि - वास्तु जानकारों का कहना है कि मेष राशि वालों को घर में तांबे की प्रतिमा और सिंदूर भरा मिट्टी का दीपक रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

वृष राशि- वास्तु अनुसार वृष राशि वालों को घर में विधिपूर्वक दक्षिणावर्ती शंख की स्थापना करनी चाहिए. इससे व्यक्ति के जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं.

मिथुन राशि- इस राशि के जातक कांच के बाउल में क्रिस्टल बॉल रखें.

कर्क राशि- वास्तु शास्त्र के अनुसार इस राशि वाले जातकों को सीप और कौड़ियां रखनी चाहिए.

सिंह राशि- ये जातक लाल रंग के वस्त्र या लाल वस्त्र में लिपटी सुपारी भी रख सकते हैं.

कन्या राशि- इन लोगों को जनेऊधारी शिव लिंग या शिव जी का पत्थर रखने से लाभ होगा.

तुला राशि- श्री यंत्र में मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में घर में श्री यंत्र रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

वृश्चिक राशि- वास्तु जानकारों का कहना है कि इस राशि के जातक शीशी या कांच में भरा हुआ गंगाजल रखने से हर कार्य में सफलता पाएंगे.

धनु राशि- गोमती चक्र या पंचमुखी रुद्राक्ष रखने से व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं.

मकर राशि- वास्तु में घोड़े की नाल को शुभ माना गया है. ऐसे में मकर राशि के जातकों के लिए ये विशेष शुभ फल दायी है.   

कुंभ राशि- इस राशि वाले सफेद पत्थर की मूर्ति की स्थापना करें.

मीन राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार समुद्री नमक या नमक का ढेला रखने से लाभ होगा.

वस्तुओं को सही से रखने के नियम

वास्तु जानकारों का कहना है कि ये वस्तुएं सुबह के समय या फिर शाम के समय रखें. इन्हें रखने से पहले दूध या जल से शुद्ध कर लें. एक बार एक स्थान पर रखने के बाद बार-बार इनका स्थान परिवर्तन न करें. ऐसे में एक बार में ही इन्हें उचित स्थान पर रख दें, वास्तु एक्सपर्ट्स के अनुसार बेडरूम में कांच की चीजें या शंख न रखें. पूर्णिमा और अमावस्या के दिन इन चीजों की साफ-सफाई करें.

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news