Today Panchang: जानिए क्या है आज का पंचांग, खरीदारी के लिए दिन रहेगा शुभ
Advertisement

Today Panchang: जानिए क्या है आज का पंचांग, खरीदारी के लिए दिन रहेगा शुभ

Panchang 2022: आज के पंचांग के अनुसार, पूरे दिन ज्येष्ठा नक्षत्र रहने वाली है. आज जन्मे बच्चे मूल में होंगे. इस दिन पूर्व दिशा की ओर यात्रा करने से बचना चाहिए.

 

आज का पंचांग

Aaj Ka Panchang 01 October: हिंदू पंचांग पांच के पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. इसके जरिए समय और काल की गणना की जाती है. आज के पंचांग की बात करें तो षष्ठी तिथि रात्रि 08:46 बजे तक रहेगी, उसके उपरांत सप्तमी तिथि लग जाएगी.

संवत्सर- 2079 

दिनांक- 01.10.2022

माह- आश्विनी शुक्ल पक्ष 

दिन- शनिवार

तिथि- आज षष्ठी तिथि रात्रि 08:46 बजे तक रहेगी, उसके उपरांत सप्तमी तिथि लग जाएगी.

चंद्रमा- वृश्चिक राशि में रहेंगे.

नक्षत्र- आज पूरे दिन ज्येष्ठा नक्षत्र रहने वाली है. आज जन्मे बच्चे मूल में होंगे. 

सूर्य- कन्या राशि में हैं.

योग- आयुष्मान-योग, स्वामी-चंद्र, स्वभाव- शुभ सायं 07.49 बजे तक रहेगी, उसके उपरांत सौभाग्य योग, स्वामी-ब्रह्मा, स्वभाव-शुभ है. कार्यों में शुभता रहेगी.

राहुकाल- शनिवार- सुबह- 09:00 से 10:30 बजे तक रहेगा. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करने चाहिए.  

दिशाशूल- शनिवार- इस दिन भी आपको पूर्व दिशा  की ओर यात्रा या शहर से बाहर जाने से बचना चाहिए.

त्योहार- मां कात्यायनी दुर्गा षष्ठी व्रत

पंचक- आज नहीं है.

भद्रा- आज नहीं है. 

सूर्योदय- प्रातः 06:14 बजे. 

सूर्यास्त- सायं 06:08 बजे.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news