1 साल बाद मंगल-सूर्य का दुर्लभ संयोग, इन लोगों को मिलेगा करियर में ऊंचा उछाल-अकूत धन
Sun Transit Mars Transit 2023 in Virgo: सूर्य गोचर करके कन्या राशि में प्रवेश कर गए हैं और इससे कन्या राशि में सूर्य-मंगल की युति बन गई है. 1 साल बाद मंगल सूर्य की ऐसी युति का संयोग बना है.
Trending Photos
)
Surya Mangal Yuti in Kanya Rashi 2023: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा गया है. इसलिए सूर्य का राशि परिवर्तन सभी राशियों पर बड़ा असर डालता है. 17 सितंबर 2023 को सूर्य गोचर करके कन्या राशि में प्रवेश कर गए हैं. वहीं मंगल पहले ही कन्या राशि में मौजूद हैं. इससे कन्या राशि में सूर्य और मंगल की युति बन गई है. सूर्य और मंगल दोनों ही अग्नि प्रधान ग्रह हैं. ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति बनने से आपदाएं आने की आशंका है. साथ ही लोगों के जीवन पर भी बड़ा असर होगा. ज्योतिष के अनुसार सूर्य मंगल की युति 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगी. इन लोगों को सूर्य और मंगल खूब धन-दौलत के साथ बड़ी तरक्की भी देंगे.
सूर्य मंगल युति देगी बंपर लाभ
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए सूर्य मंगल की युति बहुत लाभ देगी. इन लोगों की आय बढ़ेगी. कोई योजना सफल हो सकती है. आपका काम बनने से बड़ी राहत मिलेगी. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपके पक्ष में फैसला आ सकता है. धन कमाने के नए रास्ते बनेंगे. हालांकि चोट-चपेट से बचकर रहें.
कर्क राशि: मंगल और सूर्य की युति कर्क राशि के जातकों को अनुकूल फल देगी. आपका साहस और पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगी. धन लाभ होगा. रुका हुआ पैसा मिलेगा. आपका कारोबार अच्छा चलेगा. नौकरी में उन्नति मिलेगी. साथ ही नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है. संतान और छोटे भाई को लेकर सावधानी बरतें. उनके साथ कोई दुर्घटना हो सकती है.
वृश्चिक राशि: सूर्य और मंगल का संयोग वृश्चिक राशि के लोगों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है. इन लोगों को पुराने निवेश से लाभ मिलेगा. जो लोग इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के काम से जुड़े हुए हैं, उन्हें विशेष लाभ होगा. सरकारी नौकरी मिल सकती है. शासन-प्रशासन से लाभ मिल सकता है. फंसा हुआ पैसा मिल सकता है. मान- सम्मान मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)