इन राशि वालों के घर चलकर आएगा खूब पैसा, मंगल-केतु का अद्भुत संयोग देगा बड़ा लाभ
trendingNow11881517

इन राशि वालों के घर चलकर आएगा खूब पैसा, मंगल-केतु का अद्भुत संयोग देगा बड़ा लाभ

Mars And Ketu Conjunction 2023 in Libra: ज्‍योतिष के अनुसार जल्‍द ही साहस-शौर्य के कारक ग्रह मंगल गोचर करके तुला राशि में गोचर करने वाले हैं. इससे बन रही मंगल केतु की युति बड़ा बदलाव लाएगी.

इन राशि वालों के घर चलकर आएगा खूब पैसा, मंगल-केतु का अद्भुत संयोग देगा बड़ा लाभ

Mangal Ketu Yuti 2023 in Tula: हर ग्रह निश्चित समय पर गोचर करता है, जैसे केतु डेढ़ साल में गोचर करते हैं, वहीं मंगल करीब 2 महीने में गोचर करते हैं. आने वाले 3 अक्‍टूबर 2023 को मंगल गोचर करके तुला राशि में प्रवेश करने वाले हैं. वहीं केतु पहले से ही तुला राशि में मौजूद रहने वाले हैं. इससे तुला राशि में मंगल और केतु की युति बनेगी. केतु 30 अक्‍टूबर 2023 तक तुला राशि में रहेंगे. इससे 3 अक्‍टूबर से 30 अक्‍टूबर तक का मंगल-केतु की युति सभी 12 राशि वालों के जीवन पर बड़ा असर डालेगी. वहीं इस युति के प्रभाव से 3 राशि वालों के तो नसीब खुल जाएंगे. इन लोगों को मंगल और केतु खूब लाभ देंगे, साथ ही जीवन में अच्‍छे दिनों की शुरुआत करेगा. आइए जानते हैं कि तुला में मंगल केतु की युति किन राशि वालों की किस्‍मत चमकाने वाला है. 

मंगल केतु बरसाएंगे इन लोगों पर कृपा 

कन्या राशि: कन्‍या राशि वाले जातकों को मंगल और केतु का संयोग बहुत धन लाभ कराएग. इन लोगों को अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है. इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आपका तनाव दूर होगा. निवेश से लाभ होगा. फंसा हुआ पैसा मिलने से राहत मिलेगी. कला, मीडिया, एक्टिंग, सिंगिंग और मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए समय विशेष शुभ फलदायी है. 

सिंह राशि: सिंह राशि वालों को मंगल और केतु की युति अनुकूल फल देगी. इन लोगों का साहस-पराक्रम बढ़ेगा. करियर में उन्‍नति मिलेगी. व्‍यापार अच्‍छा चलेगा. विदेश से लाभ होगा. धन लाभ के प्रबल योग हैं. आपकी बातचीत की शैली में आया सुधार आपको लाभ देगा. नए मौके मिलेंगे. आपकी इनकम बढ़ेगी. राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को यह समय कोई उपलब्धि दिला सकता है. 

मकर राशि: मकर राशि वालों को केतु और मंगल की युति कई लाभ देगी. विशेष तौर पर करियर में उन्‍नति मिलेगी. आपके रोजगार के साधन बढ़ेंगे. नौकरी करने वालों को पद-पैसा और प्रतिष्‍ठा मिलेगी. नौकरी में बदलाव करने की योजना सफल रहेगी. व्‍यापारियों को अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं. आप प्रापर्टी या वाहन खरीद सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news