Mangal ka Gochar 2023: ग्रहों के सेनापति मंगल जुलाई में राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. मंगल का किसी भी राशि में प्रवेश काफी खास माना जाता है. इस बार मंगल गोचर करने के बाद शनि के सामने होंगे, यह स्थिति कुछ राशियों के लिए अशुभ रहने वाली है.
Trending Photos
Mars Transit 2023: मंगल को ग्रहों के सेनापति की संज्ञा दी गई है. यही वजह है कि वह जब भी गोचर करते हैं, सभी 12 राशियों पर इसका व्यापक असर पड़ता है. मंगल ग्रह 1 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मंगल और सिंह राशि दोनों ही अग्नि तत्व के माने जाते हैं. वहीं, शनि महाराज अभी कुंभ राशि में वक्री अवस्था में संचरण कर रहे हैं. ऐसे में दोनों ग्रह एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. दोनों की इस स्थिति से समसप्तक योग का निर्माण होगा. यह स्थिति 5 राशियों के लिए नकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगी.
मीन
मंगल- शनि एक दूसरे के सामने आकर मीन राशि के लोगों के लिए प्रतिकूल परिणाम लाएंगे. किसी भी कार्य को पूरा करने में काफी संघर्ष करना पडे़गा. कार्यक्षेत्र में ऐसा कोई भी काम न करें, जिससे आपकी छवि धूमिल हो. मन में अहंकार को न आने दें.
कर्क
मंगल और शनि के एक-दूसरे के आमने-सामने आ जाने से कर्क राशि वालों पर नकारात्ंमक असर पड़ेगा. बहसबाजी से बचें. वाणी में कड़वाहट आने से दिक्कत हो सकती है. ऐसे में किसी से विवाद हो तो पीछे हटने में ही भलाई है. निजी संबंध प्रभावित हो सकते हैं.
मेष
मंगल और शनि की इस अवस्था का मेष राशि के जातकों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. सेहत को लेकर अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होगी. इस दौरान खानपान का विशेष ध्यान रखें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, दुर्घटना की आशंका है.
कन्या
सपसप्तक योग कन्या राशि के लिए हानिकारक रहेगा. आमदनी से अधिक खर्चे होंगे, जिससे आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले, उस पर अच्छे से सोच-विचार कर लें. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं, इसलिए सेहत को लेकर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. किसी बात को लेकर तनाव रह सकता है.
मकर
मंगल और शनि की यह स्थिति मकर राशि वालों के लिए अच्छी नहीं रहेगी. खर्च ज्यादा रहने से दिक्कत हो सकती है. गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें. घर परिवार में अशांति रहेगी और इसका असर आपसी संबंधों पर पड़ेगा.