Unlucky Dreams: मौत का संकेत होता है ये सपना, माना जाता है अत्यंत अशुभ
Advertisement

Unlucky Dreams: मौत का संकेत होता है ये सपना, माना जाता है अत्यंत अशुभ

Ashubh Sapna: सपने हर किसी को आते हैं. कुछ सपने शुभ तो कुछ अशुभ माने जाते हैं. स्वप्न शास्त्र में कुछ सपनों को इतना अशुभ माना गया है कि ऐसे सपने आने पर तुरंत अलर्ट हो जाएं. ये जीवन में आने वाले संकट का संकेत होते हैं. 

Ashubh Sapna

Inauspicious Dreams: बच्चे, बूढ़े, युवा, महिला-पुरुष सभी को सपने दिखाई देते हैं, जो भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं. कुछ सपने इतने सुखद होते हैं कि आप वास्तविकता में इन्हें संजो सकते हैं, किंतु कुछ सपने आने वाले जीवन में किसी अनहोनी का संकेत भी देते हैं. आइए जानते हैं दुर्भाग्य की आहट बताने वाले सपने कौन से हैं. 

- सपने में बैलगाड़ी देखना भविष्य में जीवन की परिस्थितियों के बिगड़ जाने का संकेत माना जाता है.

- स्वप्न में घने बादलों को मंडराते देखना आने वाले संकटों का संकेत है, परंतु यदि बादल बिखर जाएं और आकाश साफ हो जाए तो समझिए दुखद परिस्थितियां आने के बाद निकल जाएगी.

- सपने में कौवे को देखना अत्यंत अशुभ माना जाता है. किसी की मृत्यु का समाचार आता है.

- सपने में काले वस्त्र देखना परिवार में किसी के बीमार होने की पूर्व चेतावनी होती है. 

- सपने में अपने शरीर के किसी भाग में खून बहता देखना किसी लंबी बीमारी का संकेत है.

- यदि कोई व्यक्ति अपने को भालू का पीछा करते हुए देखे तो यह बताता है कि व्यक्ति अपनी ही लापरवाही से व्यवसाय में हानि उठाएगा.

- यदि कोई व्यक्ति अपने आप को तूफानी मौसम में नाव या समुद्री जहाज पर बैठे देखे तो उसे दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है.

- सपने में चंद्र ग्रहण या सूर्य ग्रहण देखने से जीवन दुखमय बन जाता है.

- सपने में दिखे कि कोई उसे जोर-जोर से आवाज दे रहा है तो उसके परिवार में कलह का वातावरण उत्पन्न हो जाएगा.

- सपने में छपे हुए या हाथ के बने चित्र देखना बताता है कि भविष्य में वह विश्वासघाती मित्रों के जाल में फंसेगा और वह उसकी बदनामी फैलाएंगे.

- यदि कोई धनवान व्यक्ति सपने में चिड़िया उड़ते देखे तो वह कंगाल तक हो जाता है.

- यदि कोई व्यक्ति अपने घर की खिड़की तोड़ते हुए स्वयं को देखता है तो उसके घर में चोरी होने या डाका पड़ने वाला है.

- यदि कोई व्यक्ति सपने में यह देखे कि उसे किसी दूसरे व्यक्ति ने काट लिया है, तो उसे कई दिनों तक कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते हैं.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news